क्या मुर्तजा के अंदर भरे जहर के पीछे ZAKIR NAIK है ? । BHARAT KI BAAT
ABP News Bureau | 05 Apr 2022 08:52 PM (IST)
गोरखपुर मंदिर के जिस गुनहगार को मानसिक बीमार बताया जा रहा था क्या वो मास्टरमाइंड है... क्या मुर्तजा में भरे जहर के पीछे जाकिर नाइक है.... गोरखपुर मंदिर हमले को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है जो किसी गहरी साजिश की तरफ इशारा करते हैं....और जांच एजेंसिया गोरखपुर से लेकर मुंबई तक साजिश के तार की तहकीकात कर रही है ।