Vikas Dubey Encounter की इनसाइड स्टोरी | ABP Special
एबीपी न्यूज़ | 10 Jul 2020 10:21 PM (IST)
आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से कानपुर लेकर आ रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) दल ने कानपुर के पास मार गिराया था. विकास सड़क दुर्घटना का फायदा उठाकर एक पुलिसवाले की पिस्टल छीनकर भागने के प्रयास में था. जिसके बाद उसे ढेर कर दिया गया.
एसटीएफ ने बताया कि कानपुर आ रही गाड़ी रास्ते में अचानक आए गाय-भैसों को बचाने में पलट गई. इसके बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की. जिसे पीछे से आ रही एसटीएफ की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने मार गिराया.