Data पर नज़र रख कर कैसे करते हैं Cyber Crime? | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़ | 02 Jul 2020 11:09 PM (IST)
2019 के लिए इंटरनेट अपराध रिपोर्ट, संघीय जांच ब्यूरो के संयुक्त राज्य अमेरिका के इंटरनेट अपराध शिकायत केंद्र (IC3) द्वारा जारी की गई, इसमें खुलासा किया है कि भारत दुनिया के शीर्ष 20 देशों में तीसरे स्थान पर है जो इंटरनेट अपराधों के शिकार हैं