India ने Terrorism को दिया करारा जवाब.. नाकाम की बड़ी साजिश | Matrabhumi
ABP News Bureau | 28 May 2020 07:18 PM (IST)
आज देश के सुरक्षाबल ने दहशतगर्दों को बता दिया है कि आतंक को जड़ से मिटा देंगे... सुबह सुबह खबर आई कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है... पुलवामा हमले जैसी साजिश रची गई थी... पुलवामा हमला जिसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे.. लेकिन इस बार देश को चोट पहुंचाने आए हथियार को ही चकनाचूर कर दिया