Banda में Mukhtar Ansari के आने से पहले कैसे हैं सुरक्षा के इंतजाम? देखें Ground Report
एबीपी न्यूज़ | 06 Apr 2021 07:18 PM (IST)
बाँदा मंडलीय कारागार की त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतज़ाम और बाहर की जेलों से भेजे गए सिपाहियों को दिखाया है। बाँदा में जिस रास्ते से मुख़्तार को लाया जाना है, वहाँ की गई बैरिकेडिंग और रूट। जेल के आसपास की रिहाइशी कोलोनी में हाल फ़िलहाल आए किराएदारों का सत्यापन किया गया है