गोंडा अपहरण केस में UP STF को बड़ी कामयाबी
एबीपी न्यूज़ | 22 Jan 2021 10:42 AM (IST)
बड़ी खबर ये है कि यूपी STF ने अपहरण की इस वारदात को सुलझा लिया है। मेडिकल छात्र को बरामद कर लिया गया है और अपहरणकर्ता भी पकड़ लिए गए हैं। गोंडा में कैंपस से ही छात्र को अगवा कर लिया गया था.. परिवार से सत्तर लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी.