Hyderabad Case का पहला सबूत मिला
ABP News Bureau | 07 Dec 2019 07:39 PM (IST)
हैदराबाद रेप कांड में वो वीडियो सामने आया है, जिनसे डॉक्टर के रेप के आरोपी धरे गए. ये वीडियो है हैदराबाद के पेट्रोल पंप का जहां से आरोपी पेट्रोल खरीदने गए थे. आरोपियों ने पेट्रोल डॉक्टर की लाश जलाने के लिए खरीदा था . सीसीटीवी फुटेज में रेप और हत्या के आरोपी जोलु शिवा को देखा जा सकता है. जोलु शिवा रात में 12:56 बजे पेट्रोल खरीदने आया था. इस सीसीटीवी फुटेज ने हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड सुलझाने में पुलिस की काफी मदद की. सबसे बड़ा सबूत यही वीडियो बना था. कल तड़के पुलिस एनकाउंटर में चारों आरोपी मारे गए थे.