Exclusive : Prabhat Mishra के Encounter Site से Ground Report
ABP News Bureau | 09 Jul 2020 10:36 AM (IST)
प्रभात मिश्रा को पुलिस ने फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया था. जानकारी के मुताबिक प्रभात पुलिस की कस्टडी से भाग रहा था. इसके बाद एनकाउंटर में प्रभात को मार गिराया गया. आईजी मोहित अग्रवाल ने कहा कि पुलिस टीम प्रभात को लेकर फरीदाबाद से आ रही थी. रास्ते में गाड़ी पंचर हो गई. इस दौरान प्रभात ने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. इसके बाद हुए एनकाउंटर में प्रभात मारा गया है. इस दौरान कुछ सिपाही घायल हुए.