Mumbai : 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद Eijaz Khan को Drugs Case में किया गया गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ | 31 Mar 2021 11:15 AM (IST)
ड्रग केस में एनसीबी ने बॉलीवुड कलाकार एजाज खान को गिरफ्तार किया है. एनआईए को शक है कि एजाज खान, ड्रग लॉर्ड फारूख बटाटा और उसके बेटे शादाब बटाटा के साथ काम करता है और ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है. एजाज से कल एनसीबी ने घंटों पूछताछ की थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.