Delhi को दहलाने की दाऊद की साजिश नाकाम, त्योहारों पर थी धमाके की योजना
ABP News Bureau | 14 Sep 2021 07:55 PM (IST)
दिल्ली पुलिस ने छह कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनमें से दो ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन आतंकियो को गिरफ्तार किया है. एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी ग्रुप के लोग दिल्ली और आस पास के इलाकों में धमाका करना चाहते हैं और इनके निशाने पर भीड़ भाड़ वाली जगहें हैं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा चार को यूपी और राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.