व्यक्ति विशेष में देखिए - देविंदर सिंह और उसके अपराध !
ABP News Bureau | 19 Jan 2020 11:21 PM (IST)
सिर पर खाकी पगड़ी, कंधे पर चमकते सितारे लेकिन मन में लालच और लोभ ने देविंदर सिंह को देशद्रोही बना दिया. हिजबुल के दो खूंखार आतंकियों के साथ पकड़े गए देविंदर सिंह पर अब जांच का शिकंजा कस रहा है. हर रोज नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं और जो बातें सामने आ रही हैं वो मुल्क के साथ हुई गद्दारी की गवाही दे रही हैं.