Citizenship Bill पास होने से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर की फायरिंग, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
ABP News Bureau | 12 Dec 2019 08:15 AM (IST)
नागरिकता संशोधन बिल के पास होने से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर फायरिंग की है. कठुआ के हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तान ने बीती रात भारी फायरिंग की. रिहायशी इलाकों पर मोर्टार बरसाए गए. ये पहली बार है कि पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में तोपों को इस्तेमाल किया गया. यहां पाकिस्तान की गोलाबारी में तीन लोग जख्मी हुए हैं. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की उस दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया है. यही नहीं उरी में भी पाकिस्तान की तरफ से गावों पर गोलीबारी की गई जिसकी वजह से लोगों को जान बाचकर वहां से भागना पड़ा.