चीनी हवाला एजेंट चार्ली पैंग पर ED ने दर्ज किया money laundering का मामला, Dalai Lama की जासूसी का भी आरोप
ABP News Bureau | 17 Aug 2020 05:27 PM (IST)
चीनी हवाला अगेंस्ट चार्ली पैंग पर ED ने मनी लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया है. चार्ली पर यह आरोप भी है कि वह दलाई लामा समेत भारत में शरण ले रहे कई धर्मगुरुओं की भी जासूसी कर रहा था. चार्ली पर एक हजार करोड़ के हवाला व्यापार का भी आरोप है.