Tamil Nadu : बेजुबान जानवर पर इंसानी जुल्म की इंतेहा, जलता टायर हाथी पर फेंका
एबीपी न्यूज़ | 23 Jan 2021 09:57 AM (IST)
क्या इंसान जानवर बनता चला जा रहा है. आज आपको इंसान की हैवानियत की ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जो आपको बेचैन भी कर सकती है. तस्वीर तमिलनाडु की है. बेजुबान जानवर के साथ दिल दहला देने वाला ऐसा सलूक किया गया कि इंसानियत भी शर्मसार हो गई.