Mumbai : काली Mercedes खोलेगी काले राज...
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 10:15 AM (IST)
एक तरफ सफेद रंग की इनोवा कार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ तो दूसरी तरफ मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से जुड़़ी विस्फोटक साजिश में NIA ने काले रंग की मर्सिडीज को जब्त किया है. उसकी एक पुरानी तस्वीर भी अब सामने आई है. ये तस्वीर मुंबई पुलिस हेडक्वाटर परिसर की है. तब की तस्वीर है जब एपीआई सचिन वाजे की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. एनआईए का दावा है कि वाजे तब इसी मर्सिडीज का इस्तेमाल करते थे.