बीजेपी नेताओं की चुनाव के दौरान कटी जेब; पटना में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर की लूटपाट
ABP News Bureau | 01 Mar 2020 08:12 PM (IST)
मुंबई से सटे भाईंदर में एक बेखौफ जेबकतरा बीजेपी नेताओँ की जेब से हजारों रुपए उड़ा ले गया. मीरा भाईंदर नगर निगम में बुधवार को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ. इस चुनाव में बीजेपी समर्थकों की भारी भीड़ थी. और नगरपालिका में काफी बड़ा पुलिस बंदोबस्त भी था, लेकिन पुलिस की नाक के नीचे से जेबकतरा नेताओं की जेब काट गया . नवनिर्वाचित डेप्युटी मेअर समेत 6 बीजेपी नेताओं की जेब कट गयी . जेबकतरे ने दोनों नेताओं से करीब 65 हजार की चोरी की है.