Vikas Dubey के सहयोगियों को शरण देने के लिए Police ने 2 और लोगों को गिरफ्तार किया
ABP News Bureau | 11 Jul 2020 09:28 AM (IST)
विकास दुबे ने पहले चोरी और छिनैती से अपराध की दुनिया में कदम रखा, लेकिन जल्द ही बंदूक केे ट्रिगर पर उसकी उंगलियां थिरकने लगीं. शुक्रवार को चार-चार गोलियों का शिकार हुआ विकास दुबे अब तक 16 लोगों को गोलियों से छलनी कर चुका है, तो सवाल है कि ऐसा अपराध वो अपने दम पर कर रहा था या खाकी और खादी के रसूखदार लोगों का उसके ऊपर हाथ था.