बिहार: सड़क हादसे में युवक की मौत से स्थानीय लोगों में गुस्सा, कई गाड़ियों को लगाई आग
ABP News Bureau | 10 Dec 2019 12:50 PM (IST)
बिहार के भागलपुर में एक युवक की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ है. दरअसल, सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने 50 से ज्यादा गाड़ियों में तोड़फोड़ की और 8 ट्रकों समेत एक कार को भी आग के हवाले कर दिया. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस उल्टे पैर वापस दौड़ने का मजबूर हुई. मृतक युवक भागलपुर-दुमका मार्ग से जा रहा था. इसी दौरान ट्रक के चपेट में आने से ये हादसा हुआ और युवक की मौत हो गई.