Bihar: चार दिन में दो हाईप्रोफाइल मर्डर, Tejashwi ने CM Nitish को घेरा
एबीपी न्यूज़ | 16 Jan 2021 09:21 PM (IST)
पटना में एक हाईप्रोफाइल मर्डर केस में अभी पटना पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मार रही है, इस बीच हाजीपुर में भी आज एक हत्या हो गई. कार सवार वकील को गोली मार दी गई. हत्या की इन वारदात से नीतीश कुमार सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं. जिस सुशासन के दावे के साथ उन्होंने सरकार बनाई थी, वो कहां हवा हो गए, लोग ये जानना चाह रहे हैं.