Kanpur : Vikas Dubey की Postmortem Report में हुआ बड़ा खुलासा....
एबीपी न्यूज़ | 20 Jul 2020 10:31 AM (IST)
कानपुर शूटआउट के मास्टरमाइंड विकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. विकास के तीन गोलियां आरपार हुई थीं और शरीर में 10 जख्म थे. पहली गोली दाहिने कंधे और अन्य दो गोलियां बाएं सीने में लगी थीं. दाहिने हिस्से में सिर, कोहनी, पसली और पेट में चोटें आई थीं.