Tihar Jail तक पहुंचे Antillia कांड के तार !...Israel Embassy कांड से भी कनेक्शन
एबीपी न्यूज़ | 12 Mar 2021 02:48 PM (IST)
अंबानी विस्फोटक केस में नया खुलासा हुआ है...जिस फोन से इस साजिश की जिम्मेदारी ली गई थी, उस फोन दिल्ली के तिहाड़ जेल से बरामद किया गया है....तिहाड़ में बंद इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी तहसीन अख्तर के पास से फोन बरामद हुआ है