दिल्ली में नागरिकता कानून पर बवाल जारी, जानें अबतक क्या-क्या हुआ?
ABP News Bureau | 24 Feb 2020 08:16 PM (IST)
राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे के बीच दिल्ली में नागरिकता क़ानून को लेकर बवाल जारी है. आज भी नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाक़ों में हिंसा हो रही है. भजनपुरा, मौजपुर, करावल नगर जैसे इलाक़ों में पत्थरबाज़ी और आगज़नी हो रही है. हिंसा के बाद पूरे नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लगा दी गई है. दो गुटों के बीच जमकर पत्थर फेंके गए. कई गाड़ियों को आग लगाया गया. हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई जबकि शाहदरा के DCP अमित शर्मा घायल हैं. DCP को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भजनपुरा में एक पेट्रोल पंप को भी आग के हवाले कर दिया गया.