क्या Delhi से गिरफ्तार हुए ISIS आतंकी का आत्मघाती हमले का इरादा था?
एबीपी न्यूज़ | 23 Aug 2020 02:36 PM (IST)
दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आईएसआईस आंतकी अबू यूसुफ को लेकर जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. यूसुफ के घर से तबाही का पूरा सामान बरामद हुआ है. बलरामपुर में उसके घर से मानव बम वाला जैकेट के अलावा भड़काऊ साहित्य भी मिला है. यूसुफ की पत्नी ने भी माना है कि यसुफ घर बारूद लाता था और बम बनाता था.