COVID Cases: बढ़ते कोरोना केस के बीच दिल्ली HC ने केंद्र से मांगी सैंपल कलेक्शन नीति पर रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 01:34 PM (IST)
देश में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से कोविड सैंपल एकत्र करने और उनके परीक्षण से जुड़े नियमों पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। कोर्ट ने यह निर्देश उस याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया जिसमें कोविड की रोकथाम और निगरानी के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग में पारदर्शिता कैसे सुनिश्चित की जा रही है। न्यायालय ने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मामले में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी।