कोरोना का खौफ: गया के एक गांव में मेहमानों की एंट्री पर बैन
ABP News Bureau | 10 May 2021 03:11 PM (IST)
गया जिले के बोधगया प्रखण्ड के बकरौर पंचायत का बतसपुर गांव में कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम को लेकर एक अनोखी पहल की है. ग्रामीणों ने गांव के प्रवेश द्वार पर हीं नोटिस चिपका रखा है. नोटिस में साफ दिख रहा है कि उसपर लिखा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति व घर मे मेहमानों के आने पर पूरी रोक है.