Cough Syrup Deaths: जहरीली सिरप से बच्चों की मौत पर गहराया शक, जांच शुरू!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 11:26 PM (IST)
भारत में जहरीली खांसी की सिरप से बच्चों की मौत का मामला गहराता जा रहा है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत की खबरें सामने आई हैं। छिंदवाड़ा में अब तक 15 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से चार गंभीर रूप से बीमार बच्चों का इलाज नागपुर में चल रहा है। एक पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर द्वारा दी गई सिरप के बाद उनके बच्चे की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों की जांच के अनुसार, किसी टॉक्सिक पदार्थ के कारण बच्चों की किडनी प्रभावित हुई थी, जिससे उनकी मौत हुई। इसमें डाइएथिलिन ग्लाइकोल जैसे दूषित पदार्थों की संभावना जताई गई है। हालांकि, मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने इन मौतों का संबंध कफ सिरप से होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा, "कब सिरप वाली जो बात आई थी वो जरूर निराधार है। उसका कब सिरप के कारण ये मौतें नहीं हुई है ये तय।" इस बयान के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। छिंदवाड़ा में 'कॉल ड्रिप' और 'नेक्सो डी एस' नाम की सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन दवा बनाने वाली कंपनी पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बिना प्रिस्क्रिप्शन के सिरप न लेने की सलाह दी है।