Coronavirus के कारण Noida में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की काफी मांग
ABP News Bureau | 04 Mar 2020 08:33 AM (IST)
राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद से दिल्ली से सटे नोएडा में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की बिक्री काफी बढ़ गई है. आम दिनों के मुकाबले इन दोनों चीजों की मांग कई गुना बढ़ चुकी है वहीं इसकी कमी भी शुरू हो गई है. ज्यादातर लोग n95 मस्क की मांग कर रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना वायरस के डर के चलते मास्क और हैंड सैनिटाइजर की बिक्री में जबरदस्त उछाल आ गया है. पिछले 2 दिनों से मास्क और हैंड सैनिटाइजर की काफी मांग बढ़ गई है. नोएडा में कई केमिस्ट शॉप पर मास्क और हैंड सैनिटाइजर की मांग पिछले 2 दिनों में बढ़ गई है. लोग ज्यादातर n95 मस्क की मांग कर रहे हैं.