Corona के असली आंकड़ों को क्यों दुनिया से छिपा रहा है China ?
ABP News Bureau | 29 Dec 2022 11:45 PM (IST)
चीन वायरस का सच छिपाने में माहिर है..2019 में जब चीन में वायरस विस्फोट हुआ तब चीन ने 174 केस क्यों छिपाए थे...US सीनेट और WHO ने चीन के इसी भ्रमजाल को फिर Expose किया है... चौकाने वाला खुलासा तब हुआ है..जब हाल ही बीजिंग सरकार कोरोना के आंकड़े महीने में सिर्फ एक बार जारी करेगी..वैसे आकंड़ों पर पर्दा डालने की चीन को पुरानी बीमारी है...साल 2019 में जब चीन में कोरोना विस्फोट हुआ तक भी चीन ने दुनिया को अंधेरे में रखा...WHO और US सीनेट को शक है कि अपनी गलती छिपाने के लिए 2019 में चीन ने पहले 174 केस दुनिया से छिपाए