Corona Cases In India: पिछले 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा मामले आए सामने
ABP News Bureau | 13 Jun 2021 10:21 AM (IST)
देश में दैनिक कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ी गिरावट दर्ज की गई है. 72 दिनों बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 80,834 नए कोरोना केस आए और 3303 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 1 लाख 32 हजार लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 54,531 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 31 मार्च 2021 को 72,330 केस दर्ज किए गए थे.