Conversion Racket: मौलाना Chhangur के भतीजे Sohrab की गिरफ्तारी, फंडिंग पर शिकंजा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 01:22 PM (IST)
धर्मांतरण गिरोह के मास्टरमाइंड मौलाना छंगुर के करीबियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में बीती रात एसटीएफ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना छंगुर के भतीजे सोहराब को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, एसटीएफ की टीम रात करीब 11 बजे उतरौला बस अड्डा रोड पर पहुंची. एक बैंक के सामने खड़ी बाइक पर बैठे एक युवक से पूछताछ की गई और संदिग्ध लगने पर उसे हिरासत में ले लिया गया. बाद में पुष्टि हुई कि वह मौलाना छंगुर का भतीजा सोहराब है. सूत्रों के मुताबिक, सोहराब पर आजमगढ़ में संगठित रूप से धर्मांतरण कराने का गंभीर आरोप है. एसटीएफ अब सोहराब से इस नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों और फंडिंग के स्रोतों के बारे में गहन पूछताछ करेगी. यह गिरफ्तारी धर्मांतरण के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.