Conversion Racket: 35 साल से 'Operation Unmat' चला रहा था Abdul Rahman!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Jul 2025 02:30 PM (IST)
आगरा से धर्मांतरण केस में बड़ा खुलासा हुआ है. अब्दुल रहमान नाम का व्यक्ति पिछले 35 साल से धर्मांतरण करवा रहा था. उसने पूछताछ में खुद यह बात स्वीकार की है. अब्दुल रहमान 'ऑपरेशन उन्मत' के नाम से यह धर्मांतरण का खेल चला रहा था. वह उन 10 लोगों में से एक है जिन्हें आगरा से गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसियां अब मौलाना छांगुर के नेटवर्क से इसके तार जुड़े होने की पड़ताल कर रही हैं. अब्दुल रहमान ने यह भी बताया है कि वह मौलाना कलीम सिद्दीकी का शागिर्द है, जिसे 2024 में उम्रकैद की सजा मिली थी. अब्दुल रहमान, जिसका असली नाम महेंद्र था, ने 1990 में अपना धर्म बदला था. इस नेटवर्क में लोगों को प्रलोभन देकर और ब्रेन वॉश करके धर्मांतरण कराया जाता था. इसमें विदेशी फंडिंग के तार भी जुड़े हुए हैं. एजेंट पुलिस स्टेशन, हॉस्पिटल और कोर्ट परिसर में परेशान लोगों की तलाश करते थे. डी पी कृष्णा उर्फ आयशा नाम की महिला भी इस धर्मांतरण के जाल को आगे बढ़ा रही थी.