Conversion Racket: गैंगस्टर Atiq से कनेक्शन, 2047 तक भारत को मजहबी राष्ट्र बनाने की थी साजिश?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 01:02 PM (IST)
धर्मांतरण गैंग के मुखिया जलालूद्दीन उर्फ छंगुर बाबा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बीजेपी के पूर्व सांसद दत्त मिश्रा ने दावा किया है कि छंगुर बाबा के संबंध कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद से थे। उनके अनुसार, "2014 में जब मैं लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था और हमारे सामने समाजवादी पार्टी से अतिकहमत प्रत्याशी था। लोगों ने बताया कि जो है अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार ना करके बड़े माफिया अतिकहमत के साथ जो है, चुनाव में पूरी तरह से एंगेज था।" एटीएस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि छंगुर, भारत को 2047 तक एक मजहबी राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहा था। इस रैकेट का लीडर उसका बेटा महबूब था और इसमें उसका भतीजा सबरोज़ भी शामिल था, जो हिंदू लड़कियों को निशाना बनाता था। यह नेटवर्क यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल तक फैला था और इसके निशाने पर 579 हिंदू बहुसंख्यक जिले थे।