Conversion Racket: UP के 4 Officers STF रडार पर, Changur ने उगले नाम!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 11:30 AM (IST)
मौलाना छंगुर के धर्मांतरण गैंग से जुड़े एक बड़े खुलासे ने उत्तर प्रदेश में हलचल मचा दी है। राज्य के चार वरिष्ठ अधिकारी एसटीएफ के रडार पर आ गए हैं, जिनकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छंगुर ने पूछताछ के दौरान इन अधिकारियों के नाम उजागर किए हैं। एसटीएफ की गोपनीय जांच में भी इन नामों की पुष्टि हुई है। ये अधिकारी वर्ष 2019 से 2024 तक बलरामपुर जिले में विभिन्न पदों पर तैनात थे। इनमें एक अपर जिलाधिकारी (ADM), दो सर्किल ऑफिसर (CO) और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। इन चारों अधिकारियों पर छंगुर के इशारे पर काम करने का संदेह है। एसटीएफ अब इस पहलू की गहनता से जांच कर रही है कि क्या छंगुर ने इन अधिकारियों को फंसाने के लिए उनके नाम लिए हैं, या धर्मांतरण के इस बड़े रैकेट में उनकी सक्रिय संलिप्तता है। "छंगुर ने पूछ्ताछ में इन अधिकारियों का नाम उगला है।" यह बयान मामले की गंभीरता को दर्शाता है। अब एसटीएफ इस पूरे प्रकरण की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है।