UP के रायबरेली में ट्रेन पलटने की साजिश नाकाम, ट्रैक पर मिट्टी डालकर डंपर फरार हुआ | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Oct 2024 10:18 AM (IST)
ABP News: यूपी के रायबरेली में ट्रेन पलटाने की साजिश....रेलवे ट्रैक पर मिट्टी डालकर डंपर फरार हुआ...लोको पायलट की सावधानी से टला ट्रेन हादसा....ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मिट्टी का ढेर हटाया....महाराष्ट्र के नासिक में कंटेनर ने 3 गाड़ियों को मारी टक्कर...कंटेनर का ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा....3 लोग गंभीर रूप से घायल....मुंबई-पुणे हाइवे पर बस में लगी आग...बेंगलुरु से जयपुर जा रही थी बस...आग लगने से यात्रियों में मची अफरा-तफरी...गनीमत रही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ..आगरा में चलती कार बनी आग का गोला...समय रहते कार से बाहर निकल आए लोग...फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक कार जलकर हुई खाक