क्या Congress के पास UP में कोई बड़ा चेहरा नहीं है ? जनता ने उठाया सवाल | जनता जिंदाबाद
ABP News Bureau | 05 Jan 2023 08:57 PM (IST)
मौसम का मिजाज भले ही ठंडा हो लेकिन राहुल गांधी की गर्मी को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है । यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने एबीपी न्यूज से कहा है कि राहुल गांधी को सर्दी क्यों नहीं लगती इसको लेकर रिसर्च करवा रहे हैं...वैसे इस ठंडी और गर्मी की राजनीति के बीच यूपी में विपक्षी एकता चटक गई है... कांग्रेस की कोशिश समाजवादी पार्टी से लेकर बीएसपी और बाकी बीजेपी विरोधी दलों को साथ लेकर आगे बढ़ने की थी लेकिन विपक्षी एकता उस तरह से नहीं दिखी.. हां साधु संतों के आशीर्वाद ने कांग्रेसियों के चेहरे खिला जरूर दिये.. कहीं आशीर्वाद के ट्रैप में तो नहीं फंस गये हैं राहुल गांधी.. कुल मिलाकर भारत जोड़ो यात्रा में नफरत मोहब्बत की क्या है मात्रा.. इसी पर आज बात होगी पहले छोटी सी रिपोर्ट देख लीजिए ।