Ajay Mishra Teni को लेकर संसद से सड़क तक हंगामा, आखिर कब तक छुपेंगे और कब इस्तीफा देंगे टेनी ?
ABP Live | 21 Dec 2021 07:46 AM (IST)
Ajay mishra teni को लेकर संसद से लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है। विपक्ष लगातार इस्तीफा मांग रहा है लेकिन टेनी का 6 दिनों से कोई सुराग नहीं है। आज भी टेनी को लेकर विपक्ष संसद में मार्च निकालने वाला है। सरकार को घेरे की पूरी तैयारी है..और सवाल ये कि आखिर टेनी कब तक छुपेंगे और कब इस्तीफा देंगे ?