Congress ने सुलझाया Karnataka CM का झगड़ा, Siddaramaiah को कमान, DK Shivakumar उपकप्तान
ABP News Bureau | 18 May 2023 10:06 AM (IST)
Karnataka Government Formation: कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही माथापच्ची अब खत्म हो गई है. सिद्धारमैया (Siddaramaiah) का नाम कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के लिए तय हो गया है तो वहीं डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को डिप्टी सीएम बनाया जा रहा है. 20 मई को बेंगलुरु में दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण होगा.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के नाम पर सीएम की मुहर लगने के बाद अब उनके आवास के बाहर भारी सुरक्षाबल तैनात कर दी गई है. उनके समर्थकों में खास उत्साह भी देखने को मिल रहा है. कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में सिद्धारमैया के पोस्टर, बैनर लगे दिखाई दे रहे हैं. वहीं नेता की तस्वीर लिये जय जयकार के नारे भी लगाए जा रहे हैं. इन समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के निवास के बाहर रखी गई आदमकद तस्वीर पर दूध चढ़ाया.