Akhilesh on National Herald Case: 'कांग्रेस ने ED बनाई थी..', अखिलेश ने Sonia-Rahul को ही सुना दिया
एबीपी लाइव | 16 Apr 2025 09:45 PM (IST)
नेशनल हेराल्ड केस में ED ने सोनिया गाँधी और राहुल गांधी को मुख्य आरोपी बनाया है और इसके बाद से सियासी घमासान छिड़ गया है.. कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतर चुके हैं,.. धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.. ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जो इंडिया गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं.. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर ही निशाना साधा है. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने तो प्रवर्तन निदेशालय को खत्म करने की भी मांग कर दी है. नेशनल हेराल्ड से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से ज्यादा ईडी पर कहना है. कांग्रेस ने ही ईडी बनाई थी, आज ईडी की वजह से ही उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा है. ईडी जैसे विभाग को समाप्त कर देना चाहिए