Communal Tension: त्यौहारों पर 'सियासत' का वार, देश में 'तकरार' का माहौल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 11:30 PM (IST)
यह समाचार रिपोर्ट त्यौहारों के दौरान धार्मिक तनाव के माहौल पर केंद्रित है। शारदीय नवरात्र के समापन और दशहरा के आगमन का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे त्यौहार एकता के बजाय विभाजन का एक उपकरण बन रहे हैं। गरबा पंडालों में हुई घटनाओं का जिक्र है, जहाँ हिंदू संगठनों द्वारा नियम थोपे जा रहे हैं और नैतिक पुलिसिंग की जा रही है, जिससे गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर विवाद हो रहा है। ठाणे में आधार कार्ड की जाँच को लेकर मारपीट और अंडे फेंकने की घटनाएँ सामने आईं। इंदौर में शीतला माता बाजार में मुस्लिम सेल्समैन के बहिष्कार की खबर है। धार्मिक नफरत फैलाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं और एक नेता ने 'जिहादी मानसिकता' वाले लोगों को काम पर न रखने की अपील की है। इससे लगभग 200 मुस्लिम युवकों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है, "ये सियासत जब जान लेती है हर मु्द्दे को हिंदू मुसलमान में बाँट देती है।" यह रिपोर्ट ऐसे विभाजनों के पीछे के उद्देश्यों पर सवाल उठाती है।