Uttarakhand में गुरु को याद कर CM Yogi Adityanath की आंखों में आ गए आंसू
ABP News Bureau | 03 May 2022 05:41 PM (IST)
उत्तराखंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी भावुक हो गये. सीएम योगी अपने गुरु अवैद्यनाथ पर बोलते हुए भावुक हो गये. सीएम ने कहा कि अपने गुरु की भूमि पर उनका सम्मान करके बेहतर अनुभव कर रहा हूं. सीएम योगी ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी भी इसी भूमि के थे, वो अक्सर पूछते थे कि यमकेश्वर में शिक्षा की व्यवस्था कैसी चल रही है? इस इलाक़े में डिग्री कॉलेज नहीं था, इसलिए महंत जी ने डिग्री कॉलेज बनाने को कहा था. आज यहां दान की ज़मीन पर राजकीय महाविद्यालय चल रहा है.