Bareilly Violence: बरेली हिंसा पर तौकीर रजा का बड़ा बयान | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 07:22 AM (IST)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पोस्टर लगाया गया है. यह पोस्टर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा लगाया गया, जिस पर 'आई लव बुलडोजर' लिखा है और इसमें मुख्यमंत्री योगी और बुलडोजर की तस्वीर है. दिल्ली के तिमारपुर इलाके में ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर दो युवकों ने हमला कर दिया. युवकों ने गाली-गलौज की और कई थप्पड़ मारे. पुलिस ने सलमान और अकबर नामक दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. ओडिशा के बोलंगीर में सांप से खेलते समय एक सर्पमित्र संतोष को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक पिता ने रील बनाने के लिए अपने 9 साल के बेटे को चलती कार के गेट पर लटका दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे फटकार लगाई और कार्रवाई का भरोसा दिया. बरेली हिंसा पर तौकीर रजा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक नजरबंद रखा गया है और वह अपनी कौम के लिए गिरफ्तारी को तैयार हैं. तौकीर रजा ने कहा, "मुझे बहुत खुशी होगी अगर मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए, मैं तो कहता हूँ जैसे गोली मार दी तुमने अतीत और अशरफ को ऐसे मुझे गोली मार दो." उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताया. बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी जारी है. आबकारी विभाग ने 50 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त की है. नवादा में एक होंडा सिटी कार से 153 बोतलें शराब बरामद की गईं.