CM Yogi Bahracih Visit: भेड़िये के आतंक के बीच आज बहराइच दौरे पर सीएम योगी, जानें पूरा कार्यक्रम
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Sep 2024 11:09 AM (IST)
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच के दौरे पर रहेंगे। वह महसी के सिसैय्या चूड़ामणि क्षेत्र का दौरा करेंगे, जो भेड़ियों के हमले से प्रभावित है। मुख्यमंत्री पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और जिले के अधिकारियों तथा जनप्रति निधियों के साथ बैठक करेंगे। बहराइच में भेड़िया के हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। आदम खोर भेड़िया अभी भी वन विभाग की पकड़ से बाहर हैं, जिससे क्षेत्र में चिंता बढ़ गई है। मुख्य मंत्री की इस यात्रा का उद्देश्य स्थिति की समीक्षा करना और प्रभावी राहत उपायों की योजना बनाना है।