शपथ के बाद अचानक CM Yogi से मिलने पहुंचे Amit Shah | PM Modi Oath Ceremony
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Jun 2024 11:14 AM (IST)
Amit Shah Meets Yogi Adityanath: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार (10 जून, 2024) को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह को एक बार फिर से केंद्र में मंत्री बनने पर बधाई दी. वहीं, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात ऐसे समय में हुई जब आज ही मोदी कैबिनेट की पहली बैठक सोमवार शाम को प्रधानमंत्री के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर होने की संभावना है. ऐसे में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि दोनों नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर चर्चा हुई है. इसके अलावा अटकलें लगाई जा रही है कि अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच अगला अगला अध्यक्ष कौन होगा को लेकर भी बात होने की संभावना है.