Religious Conversion Racket: CM Yogi का बड़ा बयान, 'विदेश से आ रहे थे पैसे..' |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 12:14 PM (IST)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण गैंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि धर्मांतरण के लिए विदेश से पैसे आ रहे थे और देश का स्वरूप बदलने की कोशिश की जा रही थी। उन्होंने कहा, "देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।" बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया है। इस गैंग ने धर्मांतरण के लिए रेट तय किए हुए थे। हिंदुओं में ब्राह्मण, क्षत्रिय, सिखों और अन्य ओबीसी जातियों के साथ-साथ अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को धर्मांतरित करने के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गई थीं। इस मामले में अब तक 100 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन 40 खातों में प्राप्त हुआ है। यह लोग देश का स्वरूप बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि सिख गुरुओं ने जिस उद्देश्य से त्याग और बलिदान दिया था, वर्तमान पीढ़ी को उस शहादत की परंपरा को आगे बढ़ाना है।