बारिश ने खोली CM Nitish Kumar के 'सुशासन' की पोल !
ABP News Bureau | 29 May 2021 05:22 PM (IST)
लगातार हो रही बारिश से एनएमसीएच अस्पताल परिसर में जल जमाव होने लगा है. कोरोना मरीज़ों का ईलाज़ इस अस्पताल में चल रहा है जबकि उनके अट्टेंडेंट्स के वेटिंग एरिया में पानी घुस चुका है और उसे ख़ाली करा दिया है.एनएमसीएच के सफ़ाई कर्मचारी बता रहे हैं नाले की खुदाई हो रही है,थोड़ी देर बाद पानी निकाला जाएगा.