JDU कार्यकारिणी बैठक में पहुंचे CM Nitish, जानिए अध्यक्ष की रेस में किसका नाम सबसे आगे?
ABP News Bureau | 31 Jul 2021 04:45 PM (IST)
अब से आधे घंटे बाद JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर फैसला हो सकता है. उपेंद्र कुशवाहा और ललन सिंह का नाम अध्यक्ष बनने की रेस में आगे चल रहा है. हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा अपने नाम की किसी भी तरह की चर्चा की अटकलों से इनकार कर रहे हैं. वहीं अब से कुछ देर पहले JDU की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. जिसमें मेडिकल शिक्षा में ओबीसी को 27 फीसदी और अगड़ी जातियों को 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले का स्वागत हुआ. जबकि इस बैठक में जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठा.