Elections 2024: पीएम मोदी के उम्र को लेकर सीएम केजरीवाल ने कर दी बड़ी टिप्पणी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 16 May 2024 12:36 PM (IST)
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चार जून को NDA की सरकार नहीं बनेगी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की उम्र को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी ने नियम बनाया था कि 75 वर्ष होने पर ना संगठन में ना सरकार में रहेंगे. पीएम मोदी ने तय कर लिया कि अगले साल 17 सितंबर को अमित शाह को पीएम बनाएंगे. इन्होंने शिवराज सिंह चौहान और वसुंघरा राजे को हटा दिया. आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को हटाया गया.