Cloudburst: देहरादून में तबाही, Hotel-रेस्टोरेंट बर्बाद, कई लापता
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Sep 2025 07:14 AM (IST)
मानसून की विदाई के समय पहाड़ों में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई है. उत्तराखंड के देहरादून में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. देहरादून के पास सहस्त्रधारा में बादल फटने के बाद नदी किनारे बने कई होटल, रेस्टोरेंट और घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं. कल रात की तबाही के बाद अभी भी कुछ लोग लापता हैं. आधा सितंबर बीत जाने के बाद भी नदी-नालों में पानी का ऐसा विकराल रूप किसी ने नहीं सोचा था. रात 11 बजे के बाद आए सैलाब ने सुबह तक कई होटलों का नामोनिशान मिटा दिया. एक कारोबारी ने बताया, "20 कमरे का होटल था 20 कमरे का होटल खत्म हो गया." सैलाब ने तमसा नदी को भी उफान पर ला दिया, जिससे टपकेश्वर महामंदिर चारों तरफ से घिर गया और बजरंग बली की मूर्ति सहित छोटे मंदिर पानी में डूब गए. देहरादून के पोंडा में देवभूमि इंस्टीट्यूट में पानी भरने से 200 छात्र फंस गए, जिन्हें SDRF ने सुरक्षित बाहर निकाला. नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और वन वैली तथा उत्तराखंड डेंटल कॉलेज के बीच का ब्रिज भी क्षतिग्रस्त हो गया.