Monsoon Alert: Himachal और Uttarakhand में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, Char Dham यात्रा ठप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Jun 2025 07:22 AM (IST)
देश के ज्यादातर राज्य इस वक्त भयंकर जल प्रहार से गुजर रहे हैं, जिसमें उत्तर, दक्षिण, पूर्वी और पश्चिमी भारत शामिल हैं। पहाड़ों पर लगातार बारिश से लैंडस्लाइड हो रहे हैं और आवाजाही पर असर पड़ा है, वहीं बादल फटने की घटनाओं में लापता लोगों की तलाश जारी है। धर्मशाला में बादल फटने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है, तीन लोग अब भी लापता हैं और एक व्यक्ति को बचा लिया गया है।