Uttarakhand के Tharali में देर रात फटा बादल, मलबे में दब गए कई लोग और घर, 1 बुजुर्ग लापता
एबीपी न्यूज़ | 23 Aug 2025 10:14 AM (IST)
उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई, जिसमें कई घरों, गाड़ियों और तहसील परिसर में मलबा घुस गया. इस आपदा में एक महिला की दबने से मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. राहत और बचाव कार्यों के लिए SDRF और NDRF की टीमें मौके पर हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण मार्गों के बाधित होने से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पंजाब के होशियारपुर में एक पिकअप वाहन और LPG टैंकर के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई, जिसकी चपेट में 10 से अधिक घर आ गए. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग झुलस गए.